मंगलवार, 28 जनवरी 2020

क्या भारत के राष्ट्रपिता हमेशा गांधी जी ही रहेंगे? या भविष्य में दूसरे राष्ट्रपिता भी हो सकते हैं?

राष्‍ट्रपिता कोई भारत रत्‍न जैसा सरकारी सम्‍मान या पद नहीं कि आगे यह किसी को दिया जाएगा या कोई राष्‍ट्रपिता होगा। यह किसी खास काल में खास व्‍यक्ति‍ द्वारा दिया गया सम्‍मानजनक उपाधि है जिसे आम जन ने स्‍वीकार किया।
यह वैसा ही है जैसे हम वीर शिवा जी कहते हैं या लोकमान्‍य तिलक कहते हैं। अब इस सवाल का क्‍या मतलब कि कोई वीर या लोकमान्‍य होगा या नहीं।
 
Anjoo Baghel ने जवाब का अनुरोध किया है
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोग जब गुस्से में होते हैं तो खाना क्यों छोड़ देते हैं? ऐसा कर वे क्या जाहिर करना चाहते हैं?

तीसेक साल पहले मैं भी कभी कभार नाराजगी में रात का खाना छोड़ देता था। नराजगी किसी से भी हो कारण कोई भी हो पर इस तरह की नाराजगी से चिंतित केव...