राष्ट्रपिता
कोई भारत रत्न जैसा सरकारी सम्मान या पद नहीं कि आगे यह किसी को दिया
जाएगा या कोई राष्ट्रपिता होगा। यह किसी खास काल में खास व्यक्ति द्वारा
दिया गया सम्मानजनक उपाधि है जिसे आम जन ने स्वीकार किया।
यह
वैसा ही है जैसे हम वीर शिवा जी कहते हैं या लोकमान्य तिलक कहते हैं। अब
इस सवाल का क्या मतलब कि कोई वीर या लोकमान्य होगा या नहीं।
Anjoo Baghel ने जवाब का अनुरोध किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें