मंगलवार, 5 नवंबर 2019

क्या ये कहना सही है- "प्यार किया नहीं जाता हो जाता है"?


प्‍यार ही नहीं दुश्‍मनी भी की नहीं जाती हो जाती है।



आप निकलते हैं किसी मकसद से कहीं और सामने आये व्‍यक्ति के हाव भाव आपको पसंद नहीं आते जिसकी प्रतिक्रिया में आपके जो हाव-भाव सामने आते हैं उसके जवाब में सामने वाला कुछ वैसा ही कर बैठता है जैसा आपने सोचा था। इस तरह बैठे बिठाये हम एक दूसरे की मुसीबत बन जाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोग जब गुस्से में होते हैं तो खाना क्यों छोड़ देते हैं? ऐसा कर वे क्या जाहिर करना चाहते हैं?

तीसेक साल पहले मैं भी कभी कभार नाराजगी में रात का खाना छोड़ देता था। नराजगी किसी से भी हो कारण कोई भी हो पर इस तरह की नाराजगी से चिंतित केव...