मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के बगैर भारत का क्या होगा?


 भारत का क्‍या होगा, यह रहेगा, कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी।

भारत देश से ज्‍यादा अवधारणा है जैसे हिंदू धर्म से ज्‍यादा अवधारणा है।

चंद्रगुप्‍त के समय के भारत का, हुमायू के, अकबर के, शाहजहां के, औरंगजेब के, अंग्रेजों के समय के भारत का और आज के भारत का नक्‍शा देखिए, हर नक्‍शा अलग है।

 Manjunatheshwara K J ने जवाब का अनुरोध किया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोग जब गुस्से में होते हैं तो खाना क्यों छोड़ देते हैं? ऐसा कर वे क्या जाहिर करना चाहते हैं?

तीसेक साल पहले मैं भी कभी कभार नाराजगी में रात का खाना छोड़ देता था। नराजगी किसी से भी हो कारण कोई भी हो पर इस तरह की नाराजगी से चिंतित केव...